जो सोचती हूँ तुम्हें
वो कैसे लिखूँ
इस अद्भुत रिश्ते को
लफ्ज़ कैसे दूँ
महसूस
करते है जैसे
फूल प्रकाश को
उस प्राप्ति को
एक आंचमन में
मैं कैसे भरूँ
तुम्हारी उड़ान
आकाश से परे
मेरे ख्वाबों तक फैली है
कैसे एक ख्याल में
तुम्हें क़ैद करूँ
बंधा तो था
एक रिश्ता
रातों के पहरों में मैंने
जो दिन भर सोया रहता
बंद कर
इस दुनिया के दरवाज़े
धुन में
वो खोया रहता
उससे दूर न होती तो
अधूरी लगती लम्हों की
कहानी शायद
वो बीतना था तो …..
बीत ही गया
फटे पन्नों जैसा
बिखर ही गया
जो अब
तुम मिले हो
मैं कैसे इक़रार करुँ
गुज़रते पलों से
तुम्हें कैसे
आज़ाद करूँ
कोशिश ……..
हाँ ….
वो कैसे लिखूँ
इस अद्भुत रिश्ते को
लफ्ज़ कैसे दूँ
महसूस
करते है जैसे
फूल प्रकाश को
उस प्राप्ति को
एक आंचमन में
मैं कैसे भरूँ
तुम्हारी उड़ान
आकाश से परे
मेरे ख्वाबों तक फैली है
कैसे एक ख्याल में
तुम्हें क़ैद करूँ
बंधा तो था
एक रिश्ता
रातों के पहरों में मैंने
जो दिन भर सोया रहता
बंद कर
इस दुनिया के दरवाज़े
धुन में
वो खोया रहता
उससे दूर न होती तो
अधूरी लगती लम्हों की
कहानी शायद
वो बीतना था तो …..
बीत ही गया
फटे पन्नों जैसा
बिखर ही गया
जो अब
तुम मिले हो
मैं कैसे इक़रार करुँ
गुज़रते पलों से
तुम्हें कैसे
आज़ाद करूँ
कोशिश ……..
हाँ ….
कोशिश करती हूँ
करुँगी ……..
तुम सागर हो ….
मैं कैसे
तुम्हारा तिरस्कार करूँ
जो सोचती हूँ तुम्हें
वो कैसे ज़ाहिर करूँ
तुम्हें लफ़्ज़ों में
करुँगी ……..
तुम सागर हो ….
मैं कैसे
तुम्हारा तिरस्कार करूँ
जो सोचती हूँ तुम्हें
वो कैसे ज़ाहिर करूँ
तुम्हें लफ़्ज़ों में
कैसे बयां करूँ
कैसे................
कैसे................
प्रेम को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है .........खूबसूरत रचना
ReplyDeleteशुक्रिया संजय जी .....
Delete