मेरे इस
नीरस मन में
ख़ाली और
तन्हा घर में
मेहमां
बन आते हो तुम
धूप से चमकीले
आँखों को
चौंधियाते हो तुम
नीरस मन में
ख़ाली और
तन्हा घर में
मेहमां
बन आते हो तुम
धूप से चमकीले
आँखों को
चौंधियाते हो तुम
मैं
हाथों से
तुम्हें तन पर
मलना जो चाहूँ
छाव बन
छिटक जाते हो तुम
मेरी
गोध से पाँवो पर
कभी माँ के सर से
ग़ुलाब के फूलों पर
ठिठोली
करते हो तुम
मैंने
आँचल में जो
समेटना चाहा तुमको
महक बन
बिख़र जाते हो तुम
हाथों से
तुम्हें तन पर
मलना जो चाहूँ
छाव बन
छिटक जाते हो तुम
मेरी
गोध से पाँवो पर
कभी माँ के सर से
ग़ुलाब के फूलों पर
ठिठोली
करते हो तुम
मैंने
आँचल में जो
समेटना चाहा तुमको
महक बन
बिख़र जाते हो तुम
तुम
एहसास हो
हवाओं सा
तन को छू कर
बहका
जाते हो तुम
तुम्हें
कैसे भूलूं और
कैसे न याद करूँ
दूर
हो कर भी
पास हो तुम
हर पल बहते
साँसों में
प्यार भरी वो
सुवास हो तुम
एहसास हो
हवाओं सा
तन को छू कर
बहका
जाते हो तुम
तुम्हें
कैसे भूलूं और
कैसे न याद करूँ
दूर
हो कर भी
पास हो तुम
हर पल बहते
साँसों में
प्यार भरी वो
सुवास हो तुम
मेरे
पास हो तुम......
पास हो तुम......
सच, पढ़ कर निशब्द हूँ...कोई इतना अच्छा कैसे लिख सकता है !
ReplyDeleteकोशिश है वक़्त को भी निशब्द कर सकूँ ....बहुत बहुत आभार सर .....
Deleteएक हसीं ख्वाब की तरह खूबसूरत नज़्म।
ReplyDeleteशुक्रिया संजय जी ....
Delete