सोचा था
इतना क़रीब हो कर
शायद वो मिल सके
जिसके लिए मेरे मन की जमीं
बंज़र हुए जाती है
थोड़ा मोह, प्रेम, स्नेह
ख्याल परवाह और विश्वास
तुम
मिले लगा तो था
मेघ बरसेगा और
फिर फूल खिल उठेंगे बहार के
पर मैं कैसे भूल गयी
इतना क़रीब हो कर
शायद वो मिल सके
जिसके लिए मेरे मन की जमीं
बंज़र हुए जाती है
थोड़ा मोह, प्रेम, स्नेह
ख्याल परवाह और विश्वास
तुम
मिले लगा तो था
मेघ बरसेगा और
फिर फूल खिल उठेंगे बहार के
पर मैं कैसे भूल गयी
तू ठहरा निरा पुरुष
तन के साथ तेरे मन का
क्या काम, क्या मोल
मैं मन
लेकर आयी थी
तूने तन की बोली लगा दी
निर्थक हो गया मेरा जीवन
विश्वास के बीज़ को
प्रेम की ज़मीं भी न मिल सकी और
तन का भूखा बाज़
मेरा विश्वास रूपी बीज़ ले उड़ा
मैं खाली हाथ
तकती हूँ तुझे और
मेरे पथराये होठ
चुप्पी की चादर ओढ़
प्रेम माँगते हैं
मैं
कह नहीं सकती
पर बिलख रही हूँ
तन के साथ तेरे मन का
क्या काम, क्या मोल
मैं मन
लेकर आयी थी
तूने तन की बोली लगा दी
निर्थक हो गया मेरा जीवन
विश्वास के बीज़ को
प्रेम की ज़मीं भी न मिल सकी और
तन का भूखा बाज़
मेरा विश्वास रूपी बीज़ ले उड़ा
मैं खाली हाथ
तकती हूँ तुझे और
मेरे पथराये होठ
चुप्पी की चादर ओढ़
प्रेम माँगते हैं
मैं
कह नहीं सकती
पर बिलख रही हूँ
मैं टूट रही हूँ
मैं टूट रही हूँ…
मैं टूट रही हूँ…
वाह बेहतरीन..... जीवन के करीब से गुजरते शब्द ॥ एक एक शब्द ... .....बधाई
ReplyDeleteशुक्रिया संजय जी ...
Delete