ज़िन्दगी-ए नज़्म अगर कह दूँ तो यूँ होगी
न जाने तुझ बिन पूरी ये कैसे होगी
हम तरसते ही रहेंगे बाकी उम्र
न जाने कब तेरे इंतज़ार की हद होगी
उम्मीद लगाये बैठे रहे एक पत्थर से
न जाने वो मूरत कब मोम होगी
मेरी रूह की तलब बढती ही जाती है
न जाने कब इसकी तड़प कम होगी
तेरा एक एहसास भर जो मेरे ज़ेहन से नहीं जाता
न जाने तुझ बिन पूरी ये कैसे होगी
हम तरसते ही रहेंगे बाकी उम्र
न जाने कब तेरे इंतज़ार की हद होगी
उम्मीद लगाये बैठे रहे एक पत्थर से
न जाने वो मूरत कब मोम होगी
मेरी रूह की तलब बढती ही जाती है
न जाने कब इसकी तड़प कम होगी
तेरा एक एहसास भर जो मेरे ज़ेहन से नहीं जाता
न जाने कब मेरे वेहम की हक़ीकत होगी
No comments:
Post a Comment